देवघरः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजकर 15 मिनट पर रखेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. मंदिर निर्माण के लिए देश के 2100 जगहों से मान्यता के मुताबिक शुद्ध जल और पवित्र मिट्टी मंगाया जा रहा है.
देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण से भी मिट्टी, भस्म और तुलसी के पत्ते को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरियर के माध्यम से रांची भेजा. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर लोगों से 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के समय अपने-अपने घरों में शंखनाद के साथ भगवान राम पर पुष्प अर्पित करने की अपील की है. कार्यकर्ताओं ने लोगों से शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक सभी घरों में दीपोत्सव मनाने की भी अपील की है.
इसे भी पढे़ं:- देवघरः हर और हरी की मिलन स्थली 'हरिलाजोरी', स्थापित किया गया शिवलिंग
विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ता 5 अगस्त को भक्तिमय माहौल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.