ETV Bharat / state

बाबाधाम में धूमधाम से निकली महादेव की बारात, विहंगम दृश्य देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

केके स्टेडियम से भगवान भोलेनाथ की झांकी और बारात निकली. बाबा के बारात में शामिल झांकी में मी थ्री दैत्य, पुलवामा में शहीद जवान सहित शिव ऋषि मुनियों की टोली आकर्षण के केंद्र रहे.

भोलेनाथ की झांकी और बारात
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:03 PM IST

देवघर: जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखी. केके स्टेडियम से भगवान भोलेनाथ की झांकी और बारात निकली. जिसको देखने के लिए हजारों दर्शक आए थे.

महादेव की नगरी में भोलेनाथ की बारात निकलने से पहले शहीदों को नमन किया गया. बारात में शामिल होने छत्तीसगढ़ से आए बैंड ने जैसे ही ए मेरे वतन के लोगों की धुन छेड़ी, पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया. जब केके स्टेडियम से बारात निकाली गई तो वहां का नजारा देखते ही बन रहा था. हजारों दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में रंग बिरंगी रोशनी के बीच हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ भूत और बैताल को निकाला गया. इन सबके बीच में डीजे की धुन पर थिरकते भक्त बाराती आगे बढ़ रहे थे.

भोलेनाथ की झांकी और बारात

बाबा के बारात में शामिल झांकी में मी थ्री दैत्य, पुलवामा में शहीद जवान सहित शिव ऋषि मुनियों की टोली आकर्षण के केंद्र रहे. स्टेडियम से निकलकर शहर की परिक्रमा करते हुए बारात मुख्य मंदिर पहुंचेगी. जहां रात भर भजन कीर्तन के बीच पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा.

देवघर: जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखी. केके स्टेडियम से भगवान भोलेनाथ की झांकी और बारात निकली. जिसको देखने के लिए हजारों दर्शक आए थे.

महादेव की नगरी में भोलेनाथ की बारात निकलने से पहले शहीदों को नमन किया गया. बारात में शामिल होने छत्तीसगढ़ से आए बैंड ने जैसे ही ए मेरे वतन के लोगों की धुन छेड़ी, पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया. जब केके स्टेडियम से बारात निकाली गई तो वहां का नजारा देखते ही बन रहा था. हजारों दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में रंग बिरंगी रोशनी के बीच हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ भूत और बैताल को निकाला गया. इन सबके बीच में डीजे की धुन पर थिरकते भक्त बाराती आगे बढ़ रहे थे.

भोलेनाथ की झांकी और बारात

बाबा के बारात में शामिल झांकी में मी थ्री दैत्य, पुलवामा में शहीद जवान सहित शिव ऋषि मुनियों की टोली आकर्षण के केंद्र रहे. स्टेडियम से निकलकर शहर की परिक्रमा करते हुए बारात मुख्य मंदिर पहुंचेगी. जहां रात भर भजन कीर्तन के बीच पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा.

Intro:देवघर देशभक्ति गीतों की धुन पर भावुक हुए "भोले के बारती", गाजे-बाजे और गण-दूत के साथ पहुंचे "सती के स्थान"।


Body:एंकर देवघर देशभक्ति की भावना और शहीदों को नमन। जी हां, देवाधिदेव महादेव की नगरी में भोलेनाथ की बारात निकलने से पहले कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिली। बमभोले के भव्य बारात में शामिल होने छत्तीसगढ़ से आये बैंड ने जैसे ही "ए मेरे वतन के लोगों" की धुन छेड़ी, पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। जिस स्थानीय के के स्टेडियम से बारात निकाली गई वहां का नज़ारा देखते ही बन रहा था। हज़ारों दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में रंग बिरंगी रौशनी के बीच सबसे पहले हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ भूत और बैताल को निकाला गया, इन सबके बीच मे डीजे की धुन पर थिरकते मदहोश बाबा के बाराती थिरकते आगे बढ़ रहे थे। आपको बता दें कि, बाबा के बारात में शामिल झांकी में "मी थ्री" दैत्य के साथ ही आतंक के पाप का घड़ा ओर शिव के आगोश में पुलवामा में शहीद जवान सहित शिव ऋषि मुनिओ की टोली जैसे अनेको आकर्षण के केंद्र में रहा। बहरहाल, स्टेडियम से निकलकर शहर की परिक्रमा करते हुए बारात मुख्य मंदिर पहुंचेगी जहां, रात भर भजन कीर्तन के बीच पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ भोलेनाथ और माता सती यानी पार्वती के बीच विवाह संपन्न होगा।


Conclusion:कुल मिलाकर महाशिवरात्रि को लेकर बाबाधाम में धूमधाम से निकली "महादेव" की भव्य बारात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.