ETV Bharat / state

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबानगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगभग 3लाख लोगों ने किया जलार्पण

सावन की दूसरी सोमवारी को बाबनगरी भक्तों की भीड़ से पट गई. देवघर और दुमका दोनों जगहों पर भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए ऋद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.

Second Monday of Sawan
Second Monday of Sawan
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:31 PM IST

देवघरः श्रावण महीने की दूसरी सोमवारी बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बोल बम के नारों के साथ पूरा बाबाधाम गुंजायमान है. श्रावण की दूसरी सोमवारी और 11 वें दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए सुबह से ही कांवरियों का तांता लगा रहा. इस दौरान रात्रि पहर से ही कांवरियों की कतार जलार्पण करने के लिए लग गई थी. कांवरियों की कतार बनाये गए रुटलाइन के तहत अंतिम छोर कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गई थी. सावन की दूसरी सोमवारी को देवघर में कुल 2,71,616 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. इनमें से अर्घा जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 181957 रही, जबकि बाह्य अर्घा के द्वारा 89659 लोगों ने जलार्पण किया.

वहीं बासुकीनाथ में भी सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम छह बजे तक सवा लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलार्पण कर लिया. भक्तों को सुगमतापूर्वक पूजा अर्चना कराने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सावन की दूसरी सोमवारी को शीघ्र दर्शनम से 2500 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या 595 रही. शीघ्र दर्शनम कूपन से 7 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुए. गोलक से प्राप्त राशि 1लाख 61 हजार 210. गोलक से 250 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. अन्य स्रोत से 8982 रुपये प्राप्त हुए.

देवघरः श्रावण महीने की दूसरी सोमवारी बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बोल बम के नारों के साथ पूरा बाबाधाम गुंजायमान है. श्रावण की दूसरी सोमवारी और 11 वें दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए सुबह से ही कांवरियों का तांता लगा रहा. इस दौरान रात्रि पहर से ही कांवरियों की कतार जलार्पण करने के लिए लग गई थी. कांवरियों की कतार बनाये गए रुटलाइन के तहत अंतिम छोर कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गई थी. सावन की दूसरी सोमवारी को देवघर में कुल 2,71,616 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. इनमें से अर्घा जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 181957 रही, जबकि बाह्य अर्घा के द्वारा 89659 लोगों ने जलार्पण किया.

वहीं बासुकीनाथ में भी सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम छह बजे तक सवा लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलार्पण कर लिया. भक्तों को सुगमतापूर्वक पूजा अर्चना कराने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सावन की दूसरी सोमवारी को शीघ्र दर्शनम से 2500 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या 595 रही. शीघ्र दर्शनम कूपन से 7 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुए. गोलक से प्राप्त राशि 1लाख 61 हजार 210. गोलक से 250 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. अन्य स्रोत से 8982 रुपये प्राप्त हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.