देवघर: होली के दौरान मिठाई, पेड़ा सहित अन्य खाद्य पदार्थ की खपत बढ़ जाती है. इसे देखते हुए देवघर सदर अनुमंडल क्षेत्र में एसडीएम ने अभियान चलाकर गुणवत्ता की जांच की. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम ने कई रेस्टोरेंट और होटल में औचक निरीक्षण की और गुणवत्ता सहित साफ सफाई की जांच की.
दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
इस दौरान गुणवत्ता में गड़बड़ी पाए जाने वाले कई दुकानदारों पर जुर्माना भी किया गया. इन जगहों से खाद्य पदार्थो का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है. खाद्य पदार्थ बनाने में गुणवत्तापूर्ण अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं करने पर कई होटल और रेस्टोरेंट मालिक को 10 से 25 हजार तक का जुर्माना किया गया है. एसडीएम दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शिकायत होने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.