देवघर: मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन मधुपुर इकाई ने रेलवे निजीकरण और निगमीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों और रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया.
8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
इस मौके पर शाखा के सचिव उपेंद्र कुमार ने कहा कि रेल निजीकरण के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निजीकरण का विरोध करने के साथ-साथ एसोसिएशन की 8 सूत्री मांग है, जिसमें रेल में 50% रिक्त पदों को समाप्त करने का निर्णय वापस लेने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार एससी-एसटी के लिए आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने आदि मांग शामिल है. प्रदर्शन के बाद आसनसोल रेल मंडल के प्रबंघक के नाम मधुपुर स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान कोषाध्यक्ष के के मांझी रविचंद्र टूडू, अशोक बाउरी, वासुदेव हरि, विनोद कुमार चौधरी समेत दर्जनों रेल कर्मचारी मौजूद थे. निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि रेल सरकार रेल को निजी हाथों में बेच कर यहां के लोगों को बेरोजगार बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जिसका विरोध रेल के सभी यूनियन कर रही है.