देवघर: जिले के जरमुंडी से निर्दलीय प्रत्याशी सिताराम पाठक के समर्थन में पूर्व मंत्री सरयू राय जरमुंडी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
जनसभा को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि झारखंड में बीजेपी 65 क्या 15 पार नभी नहीं कर पाएगी. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरयू राय ने रघुवर सरकार को जमकर कोसा.
इसे भी पढे़ं:- चौथे चरण में 62.46 प्रतिशत मतदान, जानें पिछले तीन चुनाव का वोट प्रतिशत
जरमुंडी विधानसभा में कुल 26 प्रत्याशी मैदान में है. यहां पांचवें चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है यह 23 दिसंबर को पता चल पाएगा.