देवघर: कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोना, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करना है. इसका पालन आम से लेकर खास वर्ग तक के लोग कर रहे हैं. ऐसे में सबसे अहम है "जेल" जहां हजारों की संख्या में कैदी से लेकर अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं.
वहीं, देवघर के सेंट्रल जेल में अधीक्षक की पहल से सेनेटाइजर सिस्टम लगाया गया है. इस बारे में जेल अधीक्षक बताते हैं कि जेल में जो भी कर्मचारी, अधिकारी या मुलाकाती आएंगे. सबसे पहले उन्हें इस सेनेटाइजर सिस्टम से पूरी तरह सेनेटाइज होना होगा, ताकि कोरोना जैसे वायरस से बचा जा सके. उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिलेगी.