देवघर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, ताकि इसके संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
सतर्कता ही इस महामारी का बचाव
इसे लेकर बुधवार को देवघर सदर एसडीपीओ ने दवा दुकानों का निरीक्षण किया और लोगों को सोसल डिस्टेंस बनाकर दवा खरीदने का निर्देश दिए. इस दैरान लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत की चीजों को लेकर ही लोग घर से बाहर निकले और जल्द वापस चले जाएं. उन्होंने कहा कि सतर्कता ही इस महामारी का बचाव है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक
एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा
दवा दुकानों में भीड़ को देखते हुए एसडीपीओ ने सभी दवा दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा करवाया है, ताकि लोगों में दूरी बनी रहे और लोग इस खतरनाक संक्रमण से बच सके.