ETV Bharat / state

देवघर के इस गांव की नरक सी है हालत, सड़कों से होती हुई लोगों के घर में पहुंच जाती है गंदगी

भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, ताकि देश नए भारत की ओर अग्रसर हो, लेकिन देवघर के गिधनी गांव की हालत स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल खड़ा कर रही है. इस गांव की स्थिति ऐसी है कि यहां बारिश के मौसम में बाहर की गंदगी लोगों के घर में घुस जाती है., लेकिन प्रशासन बेखबर है.

देवघर के इस गांव का सड़क बन चुका है नाला
road-has-been-converted-into-drain-in-gidhni-village-of-deoghar
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:12 PM IST

देवघर: जिला मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर गिधनी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यहां सड़क का निर्माण तो जरूर करा दिया गया है, लेकिन आज तक इस सड़क के किनारे नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो गंदगी के बीच जीना मुहाल हो जाता है.

देखें स्पेशल खबर

मुश्किल में लोग

गिधनी गांव में करीब 5 सौ घर हैं, जिसमें करीब 2 हजार की आबादी रहती है. यहां सड़क तो है, जिस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क किनारे आज तक नाला का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे बरसात के समय में पानी सड़क पर भरकर लोगों के घरों में घुस जाता है, लेकिन इनकी सुध आज तक किसी ने नहीं ली है. चुनाव के समय प्रत्याशी आते हैं. तरह-तरह के वादे करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद फिर नजर नहीं आते हैं. इसे लेकर लोगों ने जिला प्रसाशन से लेकर विधायक, मुखिया सभी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-हाजी हुसैन अंसारी को राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक, CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

नाले की समस्या से निजात कब

इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने गिधनी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां की सड़क किनारे के नाले की योजना काफी बड़ी है, जो ब्लॉक लेवल पर नहीं हो सकता है. इसे लेकर ग्रामसभा के माध्यम से जिला को पत्र भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गांव के लोगों को नाले की समस्या से निजात मिल जाएगा.

देवघर: जिला मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर गिधनी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यहां सड़क का निर्माण तो जरूर करा दिया गया है, लेकिन आज तक इस सड़क के किनारे नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो गंदगी के बीच जीना मुहाल हो जाता है.

देखें स्पेशल खबर

मुश्किल में लोग

गिधनी गांव में करीब 5 सौ घर हैं, जिसमें करीब 2 हजार की आबादी रहती है. यहां सड़क तो है, जिस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क किनारे आज तक नाला का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे बरसात के समय में पानी सड़क पर भरकर लोगों के घरों में घुस जाता है, लेकिन इनकी सुध आज तक किसी ने नहीं ली है. चुनाव के समय प्रत्याशी आते हैं. तरह-तरह के वादे करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद फिर नजर नहीं आते हैं. इसे लेकर लोगों ने जिला प्रसाशन से लेकर विधायक, मुखिया सभी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-हाजी हुसैन अंसारी को राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक, CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

नाले की समस्या से निजात कब

इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने गिधनी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां की सड़क किनारे के नाले की योजना काफी बड़ी है, जो ब्लॉक लेवल पर नहीं हो सकता है. इसे लेकर ग्रामसभा के माध्यम से जिला को पत्र भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गांव के लोगों को नाले की समस्या से निजात मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.