देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से नॉमिनेशन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान ने अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.
सुरेश पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी विशाल सागर के सामने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं, नामांकन दाखिल करने के बाद अनुमंडल कार्यालय से बाहर समर्थकों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.
आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने झारखंड की जनता के साथ झूठे वादे किए हैं. उन्होंने बताया कि सेविका, सहायिका पर अत्याचार के अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसे लेकर जनता के बीच जाएंगे. सुरेश पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी जीत का भी दावा किया.