देवघर: जिले के बिलासी मोहल्ले में रहने वाले एक बंगाली परिवार के रजत मुखर्जी क्रिसमस बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाते हैं. रजत मुखर्जी डाक टिकट संग्रह करने के शौकीन हैं. पिछले चालीस वर्षों से ये डाक टिकट संग्रह कर रहे हैं. इनकी सबसे खास बात यह है कि ईसा मसीह के जीवन काल से जुड़े दर्जनों दुर्लभ डाक टिकटों का भी इन्होंने संग्रह किया है.
15 देशों के सैकड़ों डाक टिकट
इनके पास लगभग 15 देशों के सैकड़ों डाक टिकट हैं, जो प्रभु यीशु की जीवनी से जुड़ी है. इन टिकटों से एक चार्ट बोर्ड पर प्रभु यीशु के जन्म से लेकर अनंतकाल तक के क्रिसमस ट्री बने हैं, जिससे बच्चे हो या बड़े प्रभु यीशु की जीवनी और कार्यशैली को नजदीक से जान सकेंगे.
40 वर्षों से मनाते आ रहे हैं क्रिसमस
क्रिसमस के दिन रजत मुखर्जी प्रभु यीशु के लिए पूरी साजो सज्जा कर आसपास के लोगों को भी बुलाते हैं और सभी को डाक टिकट के माध्यम से प्रभु यीशु की जीवनी के बारे में बताते हैं. रजत मुखर्जी बचपन से ही डाक टिकट का संग्रह कर रहे थे और उनके पास हर पर्व त्योहार के दुर्लभ डाक टिकट मौजूद हैं. जिसके जरिये वे समाज को एक संदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत
अनोखी पहल की तारीफ
क्रिसमस के दिन आसपास के लोग रजत मुखर्जी के घर आना नहीं भूलते और इनकी इस अनोखी पहल की खूब तारीफ करते हैं और इनके लिए साज सज्जा से लेकर सभी तैयारियों में सहयोग भी करते हैं. फिलहाल, इस बार कोरोना को लेकर सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जा रहा है.
क्या कहते हैं स्थानीय
स्थानीय लोग बताते हैं कि इन दिनों बच्चे काफी हाईटेक हो चुके हैं. जिससे बच्चो में लेखनी समाप्त हो रही है. जिसको लेकर रजत मुखर्जी की ओर से शांति के साथ लेखनी का भी संदेश दिया जा रहा है. इनके घर मनाए जाने वाली डाक टिकटों से क्रिसमस काफी दुर्लभ है. जहां रजत मुखर्जी की ओर से पूरे धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता है. जहां बच्चों के बीच उपहार भी बांटे जाते हैं.