देवघरः गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा नहीं रहे. इसको लेकर सरकार ने पीडीएस के माध्यम से मुफ्त में प्रत्येक माह गेंहू और चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. लेकिन, पीडीएस दुकानदार की मनमानी से लाभुक ग्रामीण परेशान है. पिछले दो-तीन महीने से राशन नहीं मिलने पर पीडीएस दुकानदार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, एमओ को घटना की सूचना मिली तो तत्काल पीडीएस दुकान पहुंचे और डीलर को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि रोजाना दुकान खुलनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः रांची में राशन दुकान में छापेमारी, 15 किलो गांजा सहित कई नशीली चीजें बरामद
जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित बीचगढ़ा पंचायत के बिशनपुर गांव. इस गांव के पीडीएस दुकान के संचालक गणेश मोदी है, जो लाभुकों को नियमित राशन नहीं देते हैं. राशन नहीं मिलने से परेशान लाभुकों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलर ग्रामीणों को भयभीत कर उनके राशन को डकार जाते हैं. इस खेल में जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं.
लाभुकों ने बताया कि सही समय पर राशन दुकान नहीं खोलता है और ना ही पिछले तीन महीनों से राशन वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि डीलर एक किलो चावल देता है तो आठ सौ ग्राम ही होता है. इसके लिए ग्रामीण विरोध करता है तो बदसलूकी करने के साथ साथ पदाधिकारियों से शिकायत करने की धौंस दिखाता है.
ग्रामीणों ने कहा कि नियमित राशन नहीं मिलने पर दुकानदार से शिकायत करते हैं तो पर्ची नहीं देता है. इसके साथ ही डीलर की ओर से कार्ड से नाम कटवा देने की धमकी दी जाती है. हालांकि, घटना की सूचना एमओ को मिलने के बाद पीडीएस दुकान पहुंचे और दुकान के रजिस्टर का अवलोकन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एमओ से शिकायत की. ग्रामीणों से शिकायत सुनने के बाद एमओ ने राशन दुकानदार को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि राशन में कटौती बर्दास्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि दुकान नियमित खोलकर राशन वितरण सुनिश्चित करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.