देवघर: कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए माना जा रहा है कि इससे बचाव ही इसका उपाय है. इसी उद्देश्य से लोगों को मास्क लगाने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन अचानक इतनी बड़ी संख्या में मास्क की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बन गयी है.
इसी के मद्देनजर देवघर में जिला प्रशासन की पहल पर एक निजी कंपनी को थ्री लेयर मास्क बनाने का जिम्मा सौपा गया है. स्थानीय मास्क निर्माता के जरिए प्रतिदिन 5 से 6 हजार मास्क बनाने की शुरुआत की गई है. वहीं, आगे चलकर इसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 20 से 25 हजार मास्क प्रतिदिन करने का लक्ष्य तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में हो रहा सुधार, जिले में 18,093 लोगों की गई है स्कैनिंग
बहरहाल, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय के जरिए मास्क निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि खुले बाजार में यह मास्क 12 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। और उद्देश्य यही है कि किसी को मास्क की कमी महसूस नहीं हो और जरूरत पड़ने पर दूसरे जिले को भी यहां से मास्क भेजा जा सकेगा. वहीं, मास्क निर्माता ने कहा कि सेवा के रूप में उत्पादन लागत पर यह मास्क बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.