देवघर: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देवघर पहुंचेंगे और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. राष्ट्रपति आज 01:05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से कुंडा हवाई अड्डा पर उतरेंगे ओर सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुचेंगे. महामहिम के आगमन को लेकर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महामहिम के चेंजिंग रूम से लेकर गर्भ गृह तक रेड कार्पेट बिछाया गया है. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की तरफ से पूजा के सभी सामग्रियों की तैयारी के साथ पुरोहितों को तैयार किया जा रहा है. मंदिर में आम लोगों के लिए पूजा बंद कर दी गई है. इधर, राष्ट्रपति आगमन को लेकर 2 एसपी 10 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया गया है. भोजन के बाद राष्ट्रपति 4 बजे कुंडा हवाई अड्डा से रांची के लिए रवाना होंगे.