देवघर: जिले में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जाती है. इसे लेकर देवघर के बाबा मंदिर में शिवबारात की तैयारी पूरी हो चुकी है. देवघर में शिवरात्रि महोत्सव समिति भव्य झांकी निकालेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
शिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन भी पुरी तरह मुस्तैद है. प्रशासन ने बाबा मंदिर तक जाने के लिए रुट भी तैयार कर लिया है. इस बार बाबा मंदिर सहित शहर के सभी चौक चौराहों पर 2500 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बाबा नगरी में 27वें साल शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार शिवरात्रि महोत्सव में निकलने वाली झांकी काफी मनमोहक होगी.
इसे भी पढ़ें:- शिवरात्रि को लेकर DC और SP ने लिया रुट लाइन का जायजा, खराब सड़क को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
झांकी में स्वच्छता का संदेश देते हुए कचरा कच्छ को दिखाया जाएगा, तो वहीं पूरे विश्व में मौत का कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के अलावा भी सैकड़ों झांकी निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बार की झांकी लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी होगी.