देवघर: देवनगरी में कोई भी पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ऐसे में महापर्व चैती छठ को लेकर सुबह से ही व्रती तैयारी में जुट गई है. मंगलवार से ही चार दिवसीय चैती छठ का नहाय-खाय शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने धनबाद से कीर्ति झा आजाद को दिया टिकट, खूंटी से लड़ेंगे कालीचरण
शुद्धता का महापर्व चैती छठ को लेकर देवघर के बाजार में फलों के दुकान सज चुके हैं. इस महापर्व में चैती छठ व्रती नहाय-खाय की तैयारी में जुट गई है. छठ व्रतियों के घरों में छठ के गीतों से भक्तिमय माहौल है. वहीं, नहाय खाय के बाद सभी छठ व्रती कल यानी बुधवार को खरना की तैयारी में जुट जाएगी.
छठ व्रतियों ने बताया कि नहाय खाय की तैयारी में कद्दू, चना दाल और भात बड़े ही शुद्धता के साथ बनाते है. उसके बाद भगवान भास्कर की आराधना में लग जाते है. साथ ही ये भी बताया कि शुद्धता का महापर्व समाज देश कल्याणार्थ के लिए किया जाता है.