देवघरः झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण और निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर देवघर जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र की पूरी जानकारी आयोग को उपलब्ध करा दी गयी है.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खालको ने बताया कि इसके लिए सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और अति संवेदनसिल,संवेदनसील और सामान्य बूथों को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है.
कोविड 19 के सभी sop का अनुपालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होना है. इसके लिए भी सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
वहीं उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के जरूरतों के अनुरूप सुरक्षा बलों की संभावित तैनाती का निर्णय लिया जाएगा.
बहरहाल,मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 409 मतदान केंद्र हैं जहां 1लाख 64 हजार 379 पुरुष और 1 लाख 46 हजार 219 महिला मतदाता हैं. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र देवघर जिला के मधुपुर, देवीपुर, देवघर, करों और मार्गोमुंडा प्रखंड सहित मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में फैला हुआ है. बतातें चले कि मधुपुर अनुमंडल के एसडीएम ही विधानसभा क्षेत्र के एआरओ होते है.