देवघर: जिला अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकाशचंद्र श्रीवास्तव का संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिस बल के साथ पदाधिकारी पहुंचे और बाबा मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
कार्रवाई के बाद दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि अगर मंदिर के रास्ते में किसी ने अतिक्रमण की कोशिश की तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने शिवगंगा के पास पार्किंग नहीं करने की भी हिदायत दी.
वहीं, श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में भक्त बाबा नगरी पहुंचते हैं. लेकिन अतिक्रमण की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, ताकि देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालु सुखद अनुभव कर सके.