ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का आखिरी चरणः पोलिंग पार्टी रवाना, शुक्रवार को देवघर के तीन प्रखंडों में होगा मतदान

author img

By

Published : May 26, 2022, 1:10 PM IST

पंचायत चुनाव का आखिरी चरण का मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. देवघर में पंचायत चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी है. शुक्रवार को देवघर के तीन प्रखंडों में मतदान होंगे.

Administration ready for the fourth phase of polling
देवघर

देवघरः पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण में शुक्रवार को वोटिंग है. देवघर में सारठ, पालाजोरी और मारगोमुंडा प्रखंड में मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. देवघर जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022ः 27 मई को अंतिम चरण की वोटिंग, पोलिंग बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मचारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में देवघर के तीन प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा. सारठ, पालाजोरी और मारगोमुंडा प्रखंड के 832 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें 186 संवेदनशील, 491 अति संवेदनशील और 155 सामान्य बूथ हैं. इसको लेकर कुमैठा स्टेडियम से डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट की मौजूदगी में सुबह से तीनों प्रखंड में चुनाव कराने के लिए मतपेटियों और सुरक्षा बलों के साथ मतदानकर्मियों को रवाना किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.

2 लाख 94 हजार 849 मतदाताओं में 1 लाख 54 हजार 337 पुरुष जबकि 1 लाख 40 हजार 511 महिला और एक मात्र पालाजोरी के ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में सारठ प्रखंड में सर्वाधिक 27 पंचायत हैं. जहां 27 मुखिया, 3 जिप सदस्य, पालाजोरी के 25 पंचायत के 24 मुखिया, 3 जिप सदस्य और मारगोमुंडा के 13 पंचायत में 13 मुखिया और 2 जिप सदस्य के अलावा कुल 81 पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों के पद के लिए शुक्रवार सुबह 7 से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान होना है.

जिला उपायुक्त और एसपी दोनों ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पिछले चरणों मे हुए मतदान प्रतिशत को देखते हुए कल भी रिकॉर्ड वोटिंग प्रतिशत होने की संभावना है. शांतिपूर्ण मतदानके लिए 5 लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए 18 ड्रोन कैमरा की सहायता ली जाएगी. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है.

देवघरः पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण में शुक्रवार को वोटिंग है. देवघर में सारठ, पालाजोरी और मारगोमुंडा प्रखंड में मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. देवघर जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022ः 27 मई को अंतिम चरण की वोटिंग, पोलिंग बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मचारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में देवघर के तीन प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा. सारठ, पालाजोरी और मारगोमुंडा प्रखंड के 832 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें 186 संवेदनशील, 491 अति संवेदनशील और 155 सामान्य बूथ हैं. इसको लेकर कुमैठा स्टेडियम से डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट की मौजूदगी में सुबह से तीनों प्रखंड में चुनाव कराने के लिए मतपेटियों और सुरक्षा बलों के साथ मतदानकर्मियों को रवाना किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.

2 लाख 94 हजार 849 मतदाताओं में 1 लाख 54 हजार 337 पुरुष जबकि 1 लाख 40 हजार 511 महिला और एक मात्र पालाजोरी के ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में सारठ प्रखंड में सर्वाधिक 27 पंचायत हैं. जहां 27 मुखिया, 3 जिप सदस्य, पालाजोरी के 25 पंचायत के 24 मुखिया, 3 जिप सदस्य और मारगोमुंडा के 13 पंचायत में 13 मुखिया और 2 जिप सदस्य के अलावा कुल 81 पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों के पद के लिए शुक्रवार सुबह 7 से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान होना है.

जिला उपायुक्त और एसपी दोनों ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पिछले चरणों मे हुए मतदान प्रतिशत को देखते हुए कल भी रिकॉर्ड वोटिंग प्रतिशत होने की संभावना है. शांतिपूर्ण मतदानके लिए 5 लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए 18 ड्रोन कैमरा की सहायता ली जाएगी. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.