ETV Bharat / state

डाकिया डाक लाया साथ में तिरंगा भी लाया, पोस्ट ऑफिस की नई पहल - ETV Jharkhand

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चलाया जा रहा है. इसे लेकर लगातार लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है. इसके तहत डाक विभाग भी पत्र पहुंचाने के साथ तिरंगे की बिक्री कर रहा है. ताकि इसे लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके.

Har Ghar Tiranga Abhiyan
Har Ghar Tiranga Abhiyan
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 6:45 PM IST

देवघर: देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) चलाया जा रहा है. विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग ने भी अपनी तरफ से एक पहल शुरू की है. जहां वे पत्र पहुंचाने के साथ-साथ घरों में मामूली दरों पर तिरंगा झंडे की बिक्री भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकुड़: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई जागरुकता रैली

झंडे की मांग बढ़ी: डाक विभाग की ओर से बिक्री की जा रही तिरंगे की लबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है. डाग विभाग इसे मात्र 25 रुपए प्रति झंडा की दर से बेच रहा है. अगस्त से ही इसकी बिक्री शुरू हो गयी है. इस पहल की जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर राजेंद्र वर्णवाल ने बताया कि हमने डाक घरों से तिरंगे की बिक्री शुरू कर दी है ताकि लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा हमें लोगों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और झंडे की मांग में भी तेजी आयी है.

देखें पूरी खबर

ई-पोस्टऑफिस सर्विस से भी कर सकते हैं ऑर्डर: पोस्टमास्टर ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाक घरों में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से ई-पोस्टऑफिस सर्विस के जरिये उसी कीमत पर अधिकतम पांच झंडे का ऑर्डर भी कर सकता है. डाकिया बिना किसी शुल्क के इन झंडों की डिलीवरी करेगा. मुख्य डाकपाल राजेंद्र वर्णवाल की मानें तो दो दिन में 4000 तिरंगे की सेल कर ली गयी है.

देवघर: देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) चलाया जा रहा है. विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग ने भी अपनी तरफ से एक पहल शुरू की है. जहां वे पत्र पहुंचाने के साथ-साथ घरों में मामूली दरों पर तिरंगा झंडे की बिक्री भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकुड़: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई जागरुकता रैली

झंडे की मांग बढ़ी: डाक विभाग की ओर से बिक्री की जा रही तिरंगे की लबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है. डाग विभाग इसे मात्र 25 रुपए प्रति झंडा की दर से बेच रहा है. अगस्त से ही इसकी बिक्री शुरू हो गयी है. इस पहल की जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर राजेंद्र वर्णवाल ने बताया कि हमने डाक घरों से तिरंगे की बिक्री शुरू कर दी है ताकि लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा हमें लोगों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और झंडे की मांग में भी तेजी आयी है.

देखें पूरी खबर

ई-पोस्टऑफिस सर्विस से भी कर सकते हैं ऑर्डर: पोस्टमास्टर ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाक घरों में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से ई-पोस्टऑफिस सर्विस के जरिये उसी कीमत पर अधिकतम पांच झंडे का ऑर्डर भी कर सकता है. डाकिया बिना किसी शुल्क के इन झंडों की डिलीवरी करेगा. मुख्य डाकपाल राजेंद्र वर्णवाल की मानें तो दो दिन में 4000 तिरंगे की सेल कर ली गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.