देवघर: जिले में हवाई अड्डा निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग 654 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस हवाई अड्डा के निर्माण पर करीब 400 करोड़ की लागत आने की उम्मीद है और सितंबर तक यहां से हवाई सेवा शुरू होने की बात कही जा रही है.
देवघर हवाई अड्डा का निर्माण
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी क्षेत्र के विकास की मंजिल परिवहन सुविधाओं के रास्ते ही तय होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना स्वीकृत की गई थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, राज्य सरकार और डीआरडीओ के संयुक्त प्रयास से देवघर हवाई अड्डा का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 654 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस आधुनिक एयरपोर्ट पर 400 करोड़ की लागत आने का अनुमान है और इसी साल सितंबर से यहां से कॉमर्शियल उड़ान भरने की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें-फुरकान अंसारी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के लिए लिखा गया पत्र वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी
रोजगार के अवसर होंगे विकसित
जिला प्रशासन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी आवश्यक प्रतिक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस एयरपोर्ट का निर्माण से इस क्षेत्र में उद्योग धंधों का तेजी से विस्तार होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर तो विकसित होंगे ही, साथ ही पलायन पर भी रोक लगेगी. साथ ही साथ तीर्थ और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी खुशी है.