देवघर: जिले के खागा थाना क्षेत्र के सिरसिया पहाड़ी के पास अलग-अलग गड्ढों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. 120 पेटी से ज्यादा जिलेटिन, कई पेटी डेटोनेटर और अन्य केमिकल बरामद किया गया है. सारठ के SDPO मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में पालोजोरी, खागा और चितरा पुलिस ने विस्फोटक को बरामद किया है.
देवघर के पालाजोरी प्रखंड में भारी मात्रा में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पालाजोरी प्रखंड के सिरसिया पहाड़ी के पास अलग-अलग गढ्ढों से पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है की किसी ने अवैध तरीके से गढ्ढे में लगभग 120 पेटी से ज्यादा जिलेटिन, कई डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक संबंधित केमिकल छिपाकर रखा था. इस मामले में पुलिस ने अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- देवघरः सरकारी विभाग और नगर निगम का करोड़ों का बिजली बिल बकाया, बिजली विभाग मौन
पालाजोरी के सिरसिया पहाड़ी के पास इतनी भारी संख्या में विस्फोटक बरामद होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. इलाके में इतनी भारी संख्या में विस्फोटक मिलने से लोगों में भी दहशत का माहौल है.