देवघर: करौं थाना क्षेत्र के सिंहपुर सिमरातरी पुल के नीचे से सोमवार को पुलिस ने बोरे में बंद एक शव बरामद किया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है.
बोरे में मिला व्यक्ति का शव
मामला जिले के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत करौं थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि गांव के लोग नदी में सुबह हाथ मुंह धोने गए थे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने यहां सिंहपुर सिमरातरी पुल के नीचे नदी में एक बोरा देखा. बोरे से एक शव का सिर बाहर निकला हुआ था. यह देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिया. पुलिस का अनुमान है कि मृतक की आयु करीब 35 वर्ष रही होगी.
नदी से निकाला गया शव
पुलिस ने आसपास के लोगों से शव से संबंधित जानकारी ली, लेकिन किसी ने भी शव को नहीं पहचाना. इसके बाद करो थाना थाना प्रभारी राजेश टूडू व पत्थरड्डा थाना प्रभारी जेएन सिंह एएसआई अब्दुल कलाम भागीरथ महतो ने शव नदी से निकलवाकर कब्जे में लिया . बाद में पथरोल थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो एक मामले की छानबीन में घटनास्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-देवघरः सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत
हत्या का प्रतीत हो रहा मामला
शव नदी में रहने के चलते करीब दो-तीन घंटे तक शव को उठाने को लेकर दोनों थाना के बीच मामला अटका रहा. बाद में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पत्थरड्डा पुलिस की तरफ से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत होता है.
शव की नहीं हुई पहचान
इधर ग्रामीणों ने शव की पहचान करने के काफी प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. आसपास के इलाकों से भी लोगों से पूछताछ की गई. उसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.