देवघरः देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने देवघर के कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.
ये भी पढ़ें-Firing In Bokaro: ललपनिया में फायरिंग में युवक को लगी गोली, जख्मी हालत में रिम्स रेफर
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि देवघर पुलिस ने देवघर के कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त के संगठित गिरोह के 11 सदस्यों को फिल्मी अंदाज में दबोच लिया है. देवघर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि सभी पकड़े गए अपराधी हत्या,लूट, डकैती,रंगदारी जैसे अपराधों से जुड़े हुए हैं. इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इस पर छापेमारी कर इन सभी अपराधियों को अपराध करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.
फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी : पूर्व सूचना के आधार पर पुलिस 10 प्राइवेट वाहन में हिंडोलावरन चेक नाका के पास सादे लिबास में तैनात थी जैसे ही इनकी काले रंग की सफारी कार वहां पहुंची पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया. इससे पहले कि अपराधी कुछ कर पाते 25 से 30 की संख्या में पुलिस वालों ने पिस्तौल तान दिया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अभिषेक शंकर खवाड़े, अभिषेक पांडे, सनी कश्यप, विमल बहादुर थापा, शिवआशीष कश्यप,मोनू मिश्रा, निर्मल राय, प्रशांत तिवारी, अभय गिरी, राजन सिंह और आदर्श झा का हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी जैसे आपराधों में नाम है.
पुलिस के मुताबिक इन सभी 11 अपराधियों के पास से एक लोड 9mm पिस्टल मैगजीन सहित, एक देसी कट्टा, एक काले रंग का चार पहिया वाहन और कुल 12 मोबाइल जब्त किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इस अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने पवन कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम कुमार, सारवा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार आदि को सम्मानित किया.