देवघर मंदिर में बन रहे फुट ओवर ब्रिज का पंडा समाज ने किया विरोध, ट्रस्टी ने कहा- मंदिर की पौराणिक परंपरा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं - Trustee Krishnanand Jha
देवघर में बाबा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य का विरोध शुरू हो गया है. शीघ्र दर्शनम के लिए बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का बाबा बैद्यनाथ श्राइन बोर्ड के ट्रस्टी कृष्णानंद झा ने विरोध करते हुए उसे रोकने की मांग की है.
देवघर: बाबा मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का विरोध शुरू हो गया है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बाबा बैद्यनाथ श्राइन बोर्ड के ट्रस्टी कृष्णानंद झा ने प्रशासन पर बेतरतीब निर्माण का आरोप लगाते हुए रोक लगाने की मांग की है. बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम के लिए मानसरोवर तट से मंदिर परिसर तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- देवघर में मंदिर गली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
पौराणिक परंपरा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं: बाबा मंदिर के आजीवन ट्रस्टी कृष्णानंद झा ने निर्माण कार्य को मंदिर की पौराणिक परंपरा से छेड़छाड़ बताया है. उन्होंने कहा कि मंदिर की परंपरा को हर हाल में कायम रखा जाएगा. कृष्णानंद झा ने डीसी से तुरंत फुट ओवर ब्रिज निर्माण पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर को स्वरूप को बिगाड़ने की कोई चेष्टा करेगा तो उसका विरोध होगा, चाहे वो कोई भी क्यों न हो.
बरकरार रहे मंदिर की पुरानी स्थिति: कृष्णानंद झा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर के प्रांगण में सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए लेकिन पौराणिक परंपरा में किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना सही नहीं होगा. मंदिर में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले पर सीएम से बात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए किसी भी स्तर पर जाने की बात कही है.