ETV Bharat / state

देवघर: तेज रफ्तार कार बाजार में घुसी, एक की हुई मौत, 7 लोग घायल - देवघर में एक व्यक्ति की मौत

देवघर जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते हुए हटिया में जा टकराई. जिससे की वहां मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

one-person-died-in-road-accident-in-deoghar
देवघर में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:38 AM IST

देवघर: मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के दुधनी में तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार की चपेट में आने से रामकृष्ण तुरी की मौत हो गई. जबकि घटना में एक बच्चे और महिला समेत 7 लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार पंचरुखी स्थित अपने घर से पालोजोरी जा रहा था.

देखें पूरी खबर


सड़क हादसे में एक की मौत
इसी क्रम में दूधानी के पास कार अनियंत्रित हो गई और हटिया में खरीदारी करने आए लोगों पर कार चल गया. घटना में पचरुखी निवासी 42 वर्षीय रामकृष्ण तुरी की मौत मौके पर हो गई. जबकि निजाम अंसारी गौरा तुरी, वीरेंद्र तुरी, गुलजहां बेगम और उनकी 5 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी के अलावा दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.


इसे भी पढ़ें-देवघर में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन कार्यक्रम, 191 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र


आक्रोशित लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज गति से आई कि किसी को समझने का मौका नहीं मिला. सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए कार बिजली के खंभे से जा टकराई. इस बीच अफरा-तफरी में चालक फरार हो. आक्रोशित लोगों ने वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.


कार चालक फरार
घायलों को तत्काल मधुपुर स्थित एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया. जहां इलाज किया जा रहा है. मामले की जानकारी मार्गोमुंडा पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस पहले घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंची और घायलों का बयान लिया. घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक अभी फरार बताया जाता है.

देवघर: मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के दुधनी में तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार की चपेट में आने से रामकृष्ण तुरी की मौत हो गई. जबकि घटना में एक बच्चे और महिला समेत 7 लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार पंचरुखी स्थित अपने घर से पालोजोरी जा रहा था.

देखें पूरी खबर


सड़क हादसे में एक की मौत
इसी क्रम में दूधानी के पास कार अनियंत्रित हो गई और हटिया में खरीदारी करने आए लोगों पर कार चल गया. घटना में पचरुखी निवासी 42 वर्षीय रामकृष्ण तुरी की मौत मौके पर हो गई. जबकि निजाम अंसारी गौरा तुरी, वीरेंद्र तुरी, गुलजहां बेगम और उनकी 5 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी के अलावा दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.


इसे भी पढ़ें-देवघर में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन कार्यक्रम, 191 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र


आक्रोशित लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज गति से आई कि किसी को समझने का मौका नहीं मिला. सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए कार बिजली के खंभे से जा टकराई. इस बीच अफरा-तफरी में चालक फरार हो. आक्रोशित लोगों ने वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.


कार चालक फरार
घायलों को तत्काल मधुपुर स्थित एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया. जहां इलाज किया जा रहा है. मामले की जानकारी मार्गोमुंडा पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस पहले घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंची और घायलों का बयान लिया. घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक अभी फरार बताया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.