देवघर: जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिरनागर मोड़ पर एक कार ने रोड के किराने खड़े लोगों को रौंद दिया (Road Accident in Deoghar). जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा के रहने वाले उपेंद्र मिर्धा के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान उमेश राय के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: खूंटी में अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार देवघर से दुमका की ओर जा रही थी. तभी तिरनागर मोड़ के पास अचानक कार का बैलेंस बिगड़ गया और रोड के किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए एक टेम्पो से जा टकराया. कार के टकराने की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायल व्यक्ति को साइड किया. घटना के बाद लोगों ने देवघर-दुमका रोड को जाम कर दिया. इसी बीच किसी ने मोहनपुर थाना को घटना की सूचना दी.
घंटों बाद जाम हटा पाई पुलिस: सूचना पाकर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और घटना का शिकार हुए दोनों शख्स को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर लगे जाम को हटाने के लिए मोहनपुर पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इधर खूंटी में भी सड़क हादसा की खबर है, जहां एक अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने एक 22 वर्षीय युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और अवैध परिवहन पर कार्रवाई की मांग करने लगे.