देवघरः अंतरराज्यीय चोर गिरोह का कुख्यात अपराधी संजय यादव कोविड अस्पताल से फरार हो गया. भारी संख्या में जेवर के साथ बिहार से उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एक जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें-बोकारो में सड़क हादसे में चार लोग घायल, पुलिस ने सभी को अस्पताल में कराया भर्ती
कोविड अस्पताल से अपराधी फरार
देवघर लगातार जसीडीह थाना इलाके में लगातार चोरी की शिकायत पर एसपी की तरफ से गठित टीम ने बीते एक जनवरी को बिहार से अन्तरराज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय यादव के साथ तीन अन्य को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से भारी संख्या में सोने चांदी के आभूषण सहित एक कार भी बरामद किया गया था. जिन सभी का मेडिकल कराया गया. जहां संजय यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से देवघर के पुराने सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं से इलाज के दौरान सोमवार देर रात मौका देखकर फरार वह हो गया. जिससे अस्पताल प्रबंधन और जेल प्रशासन की भारी लापरवाही माना जा रहा है. पुलिस धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.