देवघर: जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास भुरभुरा रोड में आर्म्स एक्ट मामले में एक व्यक्ति पर वारंट जारी किया गया था. पुलिस रविवार को आरोपी की गिरफ्तार के लिए गई थी, लेकिन आरोपी के विरोध के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था. सोमवार को कई थानों की पुलिस आरोपी के घर गिरफ्तारी के लिए जैसे ही पहुंची कि आरोपी सहित परिजनों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया, जिससे एक महिला इंस्पेक्टर घायल हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी को हल्की चोट लगी है.
इसे भी पढे़ं:- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से फरार हुआ युवक, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है.