देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 2 मई को देवघर के चरकी पहाड़ी स्थित रिमांड होम में की जाएगी. इसे लेकर मंगलवार को सूचना भवन में संबंधित अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर डीसी नैंसी सहाय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा खूंटी का डेविड, ग्लेशियर हादसे में घायल, शादी की मान्यता के लिए आया था कमाने
अधिकारियों को मतगणना केंद्र की संपूर्ण व्यवस्था और मतगणना की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में मतदान केंद्र पर विद्युत आपूर्ति और लाइट की व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम करने की बात कही गई है. मतगणना केंद्र पर सही तरीके से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके. कुल मिलाकर मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम का अब महज कुछ दिन ही शेष रह गया है, जिसकी मतगणना की तैयारी पूरी की जा रही है.
चुनाव आयोग कर चुका है फेरबदल
मधुपुर उपचुनाव के दौरान शिकायतों के बाद मंजूनाथ भजंत्री को उपायुक्त के पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद नवनियुक्त नैंसी सहाय ने चुनाव परिणाम को लेकर कमान संभाल ली है. इससे पहले मधुपुर एसडीओ को भी चुनाव आयोग ने बदल दिया था. मधुपुर उपचुनाव के लिए 2 मई को मतगणना होनी है. इससे पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फेरबदल किया है. नैंसी सहाय इससे पहले भी देवघर की डीसी रह चुकी हैं.