देवघर: मंगलवार को अंचल में बड़े ही धूमधाम के साथ पोषण सप्ताह मनाया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीडीपीओ सदर के साथ सेविका-सहायिका मौजूद रही.
पोषण सप्ताह का आयोजन
पोषण सप्ताह में गोद भराई के साथ-साथ अन्न प्रासन्न भी कराया गया. जिसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने एक बच्चे को अन्न प्रासन्न कराकर की. वहीं अन्न प्रासन्न के बाद जच्चा-बच्चा को पौष्टिक आहार किट भी उपलब्ध कराया गया. इस पोषण सप्ताह में कुल चार बच्चों का अन्न प्रासन्न, चार गोद भराई, चार हेल्दी बेबी शो, आठ किसोरी बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसे भी पढे़ं-देवघर: कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम का धरना प्रदर्शन, कमिटी और नगर अध्यक्ष रहे मौजूद
लगाई गई पोषण प्रदर्शनी
वहींं इस पोषण सप्ताह में सेविका सहियकाओं की तरफ से पोषण से संबंधित फल-सब्जी से रंगोली बनाकर प्रदर्शित किया गया. जो काफी आकर्षक था जहां गर्भवती महिलाएं इस रंगोली के माध्यम से जागरूक हो सके.