देवघर: जिले के मधुपुर अनुमंडल अस्पताल इन दिनों खुद ही बीमार हो गया है. अस्पताल में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है, जिसके कारण गर्भवती महिलाओं का प्रसव एएनएम के भरोसे चल रहा है. अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं होने से अधिकतर गर्भवती महिलाओं को मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ रहा है.
मधुपुर के अनुमंडल अस्पताल में दूर दराज से लोग इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं है. यहां इलाज कराने आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है. महिलाओं को मजबूरन प्रसव के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ता है और उसे मोटी रकम चुकानी पड़ती है. जिले में चलने वाले स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना जांच को लेकर लिया जा रहा स्वाब सैंपल, सरकार के गाइड लाइन को फॉलो कर रहा स्वास्थ्य विभाग
इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुनील मरांडी से पूछा गया तो उन्होने कहा की अस्पताल में महिला डॉक्टर आने वाली है, फिलहाल अभी ट्रेंड एएनएम अस्पताल में आने वाली महिलाओं का प्रसव कर रही है.