देवघर: जिले के तपोवन रोड स्थित ब्रह्मपुरा में नवनिर्मित संप्रेषण गृह का विधिवत उद्घाटन किया गया. देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नए संप्रेषण गृह का उद्घाटन किया. वहीं, इस मौके पर देवघर के कई न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे. करोड़ों की लागत से बने इस भव्य बालिका संप्रेषण गृह में पुराने रिमांड होम में रह रही सभी बच्चियों को गृह प्रवेश कराया गया.
उपायुक्त नैंसी सहाय की माने तो इस नए संप्रेषण गृह में बच्चियों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा, उनकी पढ़ाई-लिखाई और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जाएगा, साथ ही बच्चियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके उसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा. नवनिर्मित संप्रेषण गृह में 51 बच्चियां हैं, जिनमें से कुछ तो कई सालों से यहां रह रही हैं.
इसे भी पढे़ं:- देवघर भूमि घोटाला मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, नियमित कोर्ट में विस्तृत सुनवाई का दिया आदेश
देवघर के पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय की मानें तो बालिका संप्रेषण गृह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए यहां वाच टावर बनाए गए हैं और कई मुख्य जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिसे पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़कर नजर निगरानी की जाएगी. हालांकि पूरे परिसर को चारों और ऊंची दीवार से सुरक्षित किया गया है. फिर भी स्थानीय थाना को इसकी सुरक्षा करने का निर्देश दिए गए हैं.