देवघरः गुरुवार को जिले के वन विभाग के अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम ने 71वां वन महोत्सव मनाया. इस दौरान एनडीआरएफ के विजय सिन्हा, कमांडेंट 9 बीएन एनडीआरएफ, बिहटा पटना के दिशा निदेशानुसार एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में 9 एम टीम रेनबसेरा, भुरभुरा मोड़ में वन विभाग के आधिकारियों के साथ टीम लोकेशन प्रांगण में पौधरोपण किया गया.
80 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए
71वां वन महोत्सव के अवसर पर लगभग 80 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. वहीं इस कार्यक्रम में डीएफओ परमजीत आंनद आईएफएस, एसडी सिंह सहित वनकर्मी और एनडीआरएफ टीम के 35 कर्मी उपस्थित रहे. वहीं डीएफओ परमजीत आंनद ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि पेड़-पोधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. इस कार्यक्रम को सामाजिक सेवा करार देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम हर आपदा में लोगों को जागरूक और रेस्क्यू करने का काम करती है. उसी प्रकार वन विभाग भी पर्यावरण से संबन्धी जागरूक कार्यक्रम से लोगों को पेड़-पोधों लगाने पर जोर देता है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी, सरिया में पूर्व विधायक ने किया पौधरोपण
प्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट की ट्रेंनिंग
एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम आपदा के दौरान और आपदा आने के बाद काम करती हैं. साथ ही एनडीआरएफ के रेस्क्यू करने वालों को प्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट की ट्रेंनिंग दी गई, जिसमें ब्लड कंट्रोल, सीआरपीएफ और लिफ्टिंग मुविंग शामिल हैं.