देवघर: देवघर में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी धमक दिखाई है. यहां अपराधियों ने जमीन और ड्रग कारोबारी भीम महाथा की गोली मारकर हत्या कर दी. पीछे से आए बदमाशों ने 5 राउंड गोली चलाई.
बताया जा रहा है कि कारोबारी स्कूटी से अपने आवास सलोना ताड़ से SBI ट्रेनिंग सेंटर की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आए अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली बारी शुरू कर दी. घटना के वक्त स्कूटी पर तीन व्यक्ति सवार थे. इसमें सबसे पीछे कारोबारी पीछे बैठा था. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल भेजा. यहां चिकित्सकों ने भीम महाथा को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना खुद पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने दी. उन्होंने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन भी की. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों के अनुसार कारोबारी का मौसी से विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र है.