देवघर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्डों और देवघर के सभी सार्वजनिक स्थलों में श्रमदान के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर कर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लोगों से इधर-उधर कचरा नहीं फेंकने और कूड़ेदान में ही कचरा डालने की अपील की गई.
देवघर में इन स्थानों पर चलाया गया स्वच्छता अभियानः स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में नगर निगम की टीम, एनडीआरएफ की टीम, विभिन्न समाजसेवी संस्था, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और संबंधित विभागों के सहयोग से नेहरू पार्क, शिवगंगा घाट के चारों ओर, जसीडीह रेलवे स्टेशन, जसीडीह बाजार, टावर चौक, कुष्ठ आश्रम, हृदला कुंड, प्राइवेट बस स्टैंड के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.
लोगों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथः स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं था, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना की गई थी. इसलिए सभी का कर्तव्य है कि साफ-सफाई में योगदान कर भारत की सेवा करें. हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर के स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ किया जा सकता है. इस दौरान ना गंदगी करूंगा और ना किसी और करने दूंगा इसकी शपथ ली गई
देवघर में महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की हुई सफाईः भाजपा ने देवघर नगर में गांधी जयंती के पूर्व सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की. भाजपा जिला अध्यक्ष सह विधायक विधायक नारायण दास के नेतृत्व में देवघर के टावर चौक से अंबेडकर चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत विधायक नारायण दास के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिलकर महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की. जिसमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर कुंवर सिंह, भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया.
विधायक ने लोगों से स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील कीः इस मौके पर विधायक नारायण दास ने कहा कि शहर में प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए, ताकि हमारा देवघर स्वच्छता की ओर आगे बढ़े. यह स्वच्छता अभियान पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है. सब लोगों को मिलकर साफ-सफाई पर ज्यादा जोर देना चाहिए और अपने शहर को स्वच्छ बनाना चाहिए. इस मौके पर रीता चौरसिया, दिवाकर गुप्ता, पंकज सिंह भदौरिया, सचिन सुल्तानिया, विजया सिंह, अतुल सिंह, धनंजय खवाड़े, अंश देव राजपूत, अलका सोनी, संध्या कुमारी, परम लता बरनवाल, अजय केसरी, मीणा झा, गौरी शंकर शर्मा, उमाशंकर प्रजापति, दशरथ दास, प्रदीप वर्मा, संध्या देवी आदि मौजूद थे.