देवघरः जिले के कुंडा थाना इलाके के जलाथर के समीप एक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. है. शकुंतला देवी अपने पुत्र शनि राणा के साथ मोटरसाइकिल से पैसे निकालने सीएसपी केंद्र जा रहा थे उसी दौरान यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंः शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे ने कर ली आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर मिली लाश
दरअसल दोनों मां-बेटे सीएचसी की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे टाटा सूमो से आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे दोनों मां-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही मौके से टाटा सूमो का ड्राइवर फरार हो गया है. बहरहाल टाटा सूमो को कुंडा पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है और मामले की न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है.