देवघर: लॉकडाउन की लंबी अवधि के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित छात्र-छात्रा हुए है. स्कूल बंद रहने के कारण पाठ्यक्रम के अनुसार उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई है. खासकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया है, लेकिन इस दौरान देवघर के छात्रों को हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए देवघर के रिखिया थाना इलाके के बाबूडीह में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मोहल्ला क्लास आयोजित कर छात्र-छात्राओं को मदद कर रहे हैं.
शिक्षक धीरेंद्र भारती की तरफ से सीबीएसई परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर वैसे छात्र-छात्रा जो ऑनलाइन क्लास कई कारणों से नहीं कर पाए. वैसे छात्र-छात्राओं का क्लास आयोजित कर खासकर विज्ञान विषय की पढ़ाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-किताबों और योजनाओं में सिमट गई हैं मरांग गोमके की यादें, जन्मस्थली टकरा से रिपोर्ट
बच्चों को मिल रहा मोहल्ला क्लास का लाभ
खुले आकाश के नीचे खेत में जमीन पर बैठकर यह बच्चे पढ़ाई कर रहे है. कोरोना काल मे अपने पाठ्यक्रम में पिछड़ चुके छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा से ठीक पहले इस तरह का क्लास संजीवनी साबित हो रहा है. परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र भी इस मोहल्ला क्लास का लाभ उठा रहे हैं. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं की हर तरह की शंका का समाधान इस मोहल्ला क्लास में हो रहा है.