देवघर: कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन चल रहा है और इसी के साथ लगभग हर चीजें ठप पड़ी है. देश के सभी तीर्थस्थल बंद है और ऐसे में अगर लॉकडाउन खत्म होता है तो बाबा बैजनाथ धाम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा, इसे लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा बैजनाथ धाम में मॉक ड्रिल कराया.
जलार्पण और पूजा-पाठ कैसे हो इसे लेकर पुलिसकर्मियों मॉक ड्रिल किया, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. जानकारी के मुताबिक जिला प्रसाशन ने फुट ओवर ब्रिज से लेकर संस्कार मंडप से गर्भ गृह तक का निरीक्षण किया और मॉक ड्रिल कर जायजा लिया.
पढ़ें-बंगलुरु से यात्रियों को लेकर हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की गई स्क्रीनिंग
वहीं, बाबा मंदिर में सिस्टम से जलार्पण की व्यवस्था की जा सकती है. इस मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी पीयूष पांडे सहित बाबा मंदिर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बहरहाल, उपायुक्त नैंसी सहाय की माने तो आगामी श्रावणी मेला को लेकर श्राइन बोर्ड की बैठक के बाद जो निर्णय लिया जाएगा, उस हिसाब से व्यवस्था की जाएगी.