देवघरः जिले के युवाओं को नये अवसर मिले, इसी सोच के साथ मिस्टर और मिस देवघर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसका ऑडिशन एक निजी होटल में हुआ. काफी संख्या में लड़के और लड़कियों ने इस ऑडिशन में भाग लिया.
एक निजी एकेडमी के बैनर तले मिस और मिस्टर फेस ऑफ देवघर 2019 का आयोजन किया गया है. जिसमें कुल 100 से ज्यादा लड़के और लड़कियों ने भाग लिया. जिसमें से फाइनल के लिए सिर्फ 15 प्रतिभागियों को चुना जाएगा. जो 9 जुलाई को फिनाले में सभी उतरेंगे. बिहार और झारखंड के जाने-माने शख्स इन प्रतियोगियों को जज करेंगे. इस तरह के आयोजन से देवघर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.