ETV Bharat / state

Mr. & Miss. देवघर प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं को प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर - ETV Ranchi jharkhand

देवघर के युवाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है. जिसमें युवा अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर मिस और मिस्टर देवघर का खिताब जीत सकते हैं. जिसका आयोजन आज ही किया गया है. जिसमें लड़के, लड़कियो और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

आडॅीशन के लिए आये प्रतिभागी
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 10:53 AM IST

देवघरः जिले के युवाओं को नये अवसर मिले, इसी सोच के साथ मिस्टर और मिस देवघर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसका ऑडिशन एक निजी होटल में हुआ. काफी संख्या में लड़के और लड़कियों ने इस ऑडिशन में भाग लिया.

एक निजी एकेडमी के बैनर तले मिस और मिस्टर फेस ऑफ देवघर 2019 का आयोजन किया गया है. जिसमें कुल 100 से ज्यादा लड़के और लड़कियों ने भाग लिया. जिसमें से फाइनल के लिए सिर्फ 15 प्रतिभागियों को चुना जाएगा. जो 9 जुलाई को फिनाले में सभी उतरेंगे. बिहार और झारखंड के जाने-माने शख्स इन प्रतियोगियों को जज करेंगे. इस तरह के आयोजन से देवघर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.

देवघरः जिले के युवाओं को नये अवसर मिले, इसी सोच के साथ मिस्टर और मिस देवघर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसका ऑडिशन एक निजी होटल में हुआ. काफी संख्या में लड़के और लड़कियों ने इस ऑडिशन में भाग लिया.

एक निजी एकेडमी के बैनर तले मिस और मिस्टर फेस ऑफ देवघर 2019 का आयोजन किया गया है. जिसमें कुल 100 से ज्यादा लड़के और लड़कियों ने भाग लिया. जिसमें से फाइनल के लिए सिर्फ 15 प्रतिभागियों को चुना जाएगा. जो 9 जुलाई को फिनाले में सभी उतरेंगे. बिहार और झारखंड के जाने-माने शख्स इन प्रतियोगियों को जज करेंगे. इस तरह के आयोजन से देवघर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.

Intro:देवघर के लड़की लड़कियां बनेगी मिस देवघर ओर मिस्टर देवघर ऑडिशन हुई पूरी।
Body:एंकर देवघर बुगी वूगी एकेडमी के बैनर तले मिस ओर मिस्टर मिसेस फेस ऑफ देवघर 2019 का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज एक स्थानीय होटल के सभागार में ऑडीशन रखा गया था जिसमे कुल 100 से ऊपर लड़के लड़कियों ओर महिलाओ ने भाग लोय जिसमे फाइनल के लिए सिर्फ 15 प्रतिभागियों को चुना जाएगा जो 9 जुलाई को फिनाले में उतरेगे। ऑडीशन में निर्णायक के रूप में फिल्म कोरियोग्राफर, अनिल राज पटना, तबरेज़ आलम मिस्टर झारखंड धनबाद, संगीता सिंह मिस जमशेदपुर, हरप्रीत मेहरा मिस झारखंड नेशनल,जमशेदपुर, नीतीश राजपूत एवं शालू शर्मा मिस बिहार पटना, मोमिता किशोर कोरियोग्राफर पटना ,की उपस्थित थे। जो इस मिस मिस्टर मिसेस फेस ऑफ देवघर के युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक सुनहरा अवसर है ।Conclusion:बहरहाल,बूगी वूगी द्वारा आयोजित इस कंपीटिशन से देवघर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.