देवघर: झारखंड सरकार के जल आपूर्ति मंत्री मिथिलेश ठाकुर देवघर पहुंचे. जहां वे कांवरियों की सेवा करते हुए दिखे. मिथिलेश ठाकुर सबसे पहले देवघर के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां वे थोड़ी देर ठहरे. सर्किट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर बाबा मंदिर दर्शन के लिए निकल गए.
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों की राह आसान कर रहे नंदन चक्रवर्ती, जानिए आखिर क्यों हो रही उनकी चर्चा
बाबा मंदिर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले तीर्थ पुरोहित के मंत्रोच्चारण के साथ बाबा बैजनाथ पर जल अर्पण किया. उसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर कांवरिया पथ की ओर निकल गए. उनके साथ झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद थे. कांवरिया पथ में सूबे के दोनों मंत्री कांवरियों की सेवा में लग गए. सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल यात्रा कर रहे कांवरियों के बीच उन्होंने खीर और जल का वितरण किया.
'हमेशा ही सेवा भाव से कार्य करते हैं झामुमो कार्यकर्ता': वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता हमेशा ही सेवा भाव से कार्य करते हैं. जिसे आज कांवरियों के बीच प्रालजित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान ही यह संभव हो पाता है. देवघर में सभी धर्मों के लोग मिलकर कांवरियों की सेवा करते हैं. उन्होंने पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के बेहतरीन नेताओं में से वे एक हैं, जिन्होंने इस शुभ कार्य का शुभारंभ किया है.
'श्रावणी मेले का किया जाएगा विस्तार': मौके पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में देवघर के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा और बाबा मंदिर में लगने वाले श्रावणी मेले को और बड़े प्रारूप में विस्तार किया जाएगा. आने वाले समय में श्रावणी मेला और बेहतर तरीके से किया जाएगा. इस बार जो भी तैयारी में कमी रही, उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.