ETV Bharat / state

बयान को लेकर मंत्री हफीजुल अंसारी ने मीडिया को ठहराया जिम्मेदार, कहा- आप लोग जो हैं ना किसी में नीमक ज्यादा दे देते हैं किसी में मिर्चा ज्यादा दे देते हैं - Jharkhand latest news

मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान को लेकर सियासी हलकों में मुद्दा गरम है. लेकिन इसके लिए मंत्री ने मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोग जो हैं ना किसी में नीमक ज्यादा दे देते हैं किसी में मिर्चा ज्यादा दे देते हैं. देवघर में मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि इस तरह के विवाद से हर समुदाय को नुकसान होता है.

minister-hafizul-ansari-reaction-over-his-20-70-statement
मंत्री हफीजुल अंसारी
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 10:13 PM IST

देवघरः हेमंत सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी से मीडियाकर्मियों के द्वारा जहांगीरपुरी मामले में दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया है. हालांकि मंत्री ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री हफीजुल का केंद्र पर निशाना- कहा- धर्म विशेष के साथ जो किया जा रहा है, उससे सभी को नुकसान

देवघर में मंत्री हफीजुल अंसारी ने अपने बयान पर मीडिया के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया में उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पूरे बयान बिना सुने ही आधा-अधूरा बयान पेश किया गया. उन्होंने मीडियाकर्मियों पर चुटीले अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि आप लोग जो हैं ना किसी में नीमक ज्यादा दे देते हैं किसी में मिर्चा ज्यादा दे देते हैं. उन्होंने कहा कि आज किसी के आधे-अधूरे बयान को पेश किया जाता है, वो गलत है.

मंत्री हफीजुल अंसारी

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के विवाद से किसी का भला नहीं होने वाला है. क्योंकि इससे किसी एक समुदाय को नहीं बल्कि हर वर्ग और तबके को ऐसे विवाद का नुकसान उठाना पड़ता है, जो देश के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बयान में विवाद जैसी कोई बात नहीं थी. यहां बता दें कि उनके बयान को लेकर जमशेदपुर में एक अधिवक्ता सह बीजेपी नेता ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

क्या था मंत्री का बयानः झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने गढ़वा में एक इफ्तार पार्टी में जहांगीरपुरी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक धर्म विशेष के साथ केंद्र सरकार द्वारा जो किया जा रहा है, सबको पता है, उससे सबको नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम 20 प्रतिशत हैं तो आप भी 80-70 प्रतिशत हैं. अगर ज्यादा डिस्टर्ब होगा और हमरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका भी 70 प्रतिशत घर बंद होगा. उन्होंने कहा कि ये चीजें सभी को समझ में आ गई है और सभी मिलजुलकर रहेंगे. यहां बहुत सारे लोग आए, अंग्रेज आए, मुगल आए और लोगों को बांटने की कोशिश की लेकिन कुछ हुआ नहीं. कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

देवघरः हेमंत सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी से मीडियाकर्मियों के द्वारा जहांगीरपुरी मामले में दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया है. हालांकि मंत्री ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री हफीजुल का केंद्र पर निशाना- कहा- धर्म विशेष के साथ जो किया जा रहा है, उससे सभी को नुकसान

देवघर में मंत्री हफीजुल अंसारी ने अपने बयान पर मीडिया के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया में उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पूरे बयान बिना सुने ही आधा-अधूरा बयान पेश किया गया. उन्होंने मीडियाकर्मियों पर चुटीले अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि आप लोग जो हैं ना किसी में नीमक ज्यादा दे देते हैं किसी में मिर्चा ज्यादा दे देते हैं. उन्होंने कहा कि आज किसी के आधे-अधूरे बयान को पेश किया जाता है, वो गलत है.

मंत्री हफीजुल अंसारी

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के विवाद से किसी का भला नहीं होने वाला है. क्योंकि इससे किसी एक समुदाय को नहीं बल्कि हर वर्ग और तबके को ऐसे विवाद का नुकसान उठाना पड़ता है, जो देश के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बयान में विवाद जैसी कोई बात नहीं थी. यहां बता दें कि उनके बयान को लेकर जमशेदपुर में एक अधिवक्ता सह बीजेपी नेता ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

क्या था मंत्री का बयानः झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने गढ़वा में एक इफ्तार पार्टी में जहांगीरपुरी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक धर्म विशेष के साथ केंद्र सरकार द्वारा जो किया जा रहा है, सबको पता है, उससे सबको नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम 20 प्रतिशत हैं तो आप भी 80-70 प्रतिशत हैं. अगर ज्यादा डिस्टर्ब होगा और हमरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका भी 70 प्रतिशत घर बंद होगा. उन्होंने कहा कि ये चीजें सभी को समझ में आ गई है और सभी मिलजुलकर रहेंगे. यहां बहुत सारे लोग आए, अंग्रेज आए, मुगल आए और लोगों को बांटने की कोशिश की लेकिन कुछ हुआ नहीं. कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Last Updated : Apr 30, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.