ETV Bharat / state

Two Policemen Killed in Deoghar Encounter: देवघर सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - झारखंड न्यूज

देवघर में एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. इसके बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जिला सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों के साथ है और इस जघन्य अपराध के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Minister Badal Patralekh reached Hospital after death of two policemen in encounter in Deoghar
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जिला सदर अस्पताल पहुंचे
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 1:44 PM IST

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

देवघरः शनिवार देर रात अपराधियों के हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान की मौत हो गयी. इससे पूरे ना सिर्फ देवघर जिला बल्कि पूरे राज्य सनसनी है. पुलिस महकमे के साथ साथ सरकारी अमला भी लगातार देवघर का दौरा कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार सुबह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया, साथ ही कार्रवाई की बात कही.

इसे भी पढ़ें- Police Criminals Encounter in Deoghar: दो पुलिस जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

देवघर में अपराधियों की गोली से दो पुलिसकर्मियों की मौत की जानकारी पाकर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार शहीद परिजनों के साथ खड़ी है, आप भरोसा रखें. इधर शहीद हुए परिजनों ने का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सुधाकर झा जिसकी सुरक्षा में दोनों पुलिसकर्मी लगे हुए थे वो अपराधी प्रवृत्ति का था. ऐसे में इस तरह के लोगों को सुरक्षा देने की क्या आवश्यकता थी.

सरकार दोषियों पर करेगी कड़ी कार्रवाईः सदर अस्पताल में मीडिया के साथ बात करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली मैंने जिला के एसपी से बात की और यह जानकारी प्राप्त की किया कि मृतक के परिजन कहां हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना से वो काफी आहत हैं और वो पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिलने आए हैं, ये जघन्य वारदात काफी मर्माहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, हमलोग पता कर रहे हैं कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.

देवघर में एनकाउंटरः शनिवार देर रात करीब 12.30 नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड अंडा पट्टी में मछली व्यवसायी सुधाकर झा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसके जबाव में उनके दो बॉडीगार्ड ने अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई की. इसमें अपराधियों की गोली से पुलिस जवान संतोष यादव और रवि मिश्रा शहीद हो गए. ये दोनों साहिबगंज जिला के रहने वाले थे. इस घटना के बाद देर रात ही जिला एसपी मौके पर पहुंचे, वहीं रविवार सुबह संथाल परगना प्रक्षेत्र डीआईजी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर जांच तेज कर दी है.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

देवघरः शनिवार देर रात अपराधियों के हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान की मौत हो गयी. इससे पूरे ना सिर्फ देवघर जिला बल्कि पूरे राज्य सनसनी है. पुलिस महकमे के साथ साथ सरकारी अमला भी लगातार देवघर का दौरा कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार सुबह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया, साथ ही कार्रवाई की बात कही.

इसे भी पढ़ें- Police Criminals Encounter in Deoghar: दो पुलिस जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

देवघर में अपराधियों की गोली से दो पुलिसकर्मियों की मौत की जानकारी पाकर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार शहीद परिजनों के साथ खड़ी है, आप भरोसा रखें. इधर शहीद हुए परिजनों ने का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सुधाकर झा जिसकी सुरक्षा में दोनों पुलिसकर्मी लगे हुए थे वो अपराधी प्रवृत्ति का था. ऐसे में इस तरह के लोगों को सुरक्षा देने की क्या आवश्यकता थी.

सरकार दोषियों पर करेगी कड़ी कार्रवाईः सदर अस्पताल में मीडिया के साथ बात करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली मैंने जिला के एसपी से बात की और यह जानकारी प्राप्त की किया कि मृतक के परिजन कहां हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना से वो काफी आहत हैं और वो पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिलने आए हैं, ये जघन्य वारदात काफी मर्माहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, हमलोग पता कर रहे हैं कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.

देवघर में एनकाउंटरः शनिवार देर रात करीब 12.30 नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड अंडा पट्टी में मछली व्यवसायी सुधाकर झा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसके जबाव में उनके दो बॉडीगार्ड ने अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई की. इसमें अपराधियों की गोली से पुलिस जवान संतोष यादव और रवि मिश्रा शहीद हो गए. ये दोनों साहिबगंज जिला के रहने वाले थे. इस घटना के बाद देर रात ही जिला एसपी मौके पर पहुंचे, वहीं रविवार सुबह संथाल परगना प्रक्षेत्र डीआईजी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर जांच तेज कर दी है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.