देवघर: जिले के सदर अस्पताल में मेगा दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम की ओर से कुल 379 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया और दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया.
ये भी पढ़ें-एनोस एक्का की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई पूरी, 25 फरवरी को आएगा फैसला
मामले में उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि लगातार प्रमाण पत्र को लेकर दिव्यांगों की शिकायत मिल रहा था, जिसको लेकर स्थानीय और पड़ोसी जिलों से डॉक्टर को बुलाकर चेकअप कराया गया, ताकि जरूरतमंद दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिल सके और इसे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके.