देवघर: अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सीके शाही की अध्यक्षता में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीसीआई की समीक्षा और कार्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं पर पीएसआई के किए जाने वाले सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई. देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार इस बैठक का आयोजन हुआ.
इसे भी पढ़ें:DDC ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट को शोकॉज
देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार इस बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें डॉ सीके शाही के द्वारा निर्देश दिया गया कि देवघर शहरी क्षेत्र के सभी योग्य दंपती तक परिवार नियोजन की सेवा उपलब्ध कराई जाए और साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मी को गुणवक्ता युक्त सेवा प्रदान की जाए. नेत्रदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाए और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाए. इस चर्चा के समय शहरी प्रबंधक सुनील त्रिपाठी ने बताया कि सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी होने के बावजूद बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है. इस दौरान पीएसआई इंडिया के प्रबंधक कार्यक्रम इम्प्लीमेंटेशन देवराज चौधरी ने टीसीआई इंडिया के द्वारा किए जाने वाले कार्यों, आगामी योजना और टीसीआईयू की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया. वहीं इसमें सभी को सहयोग करने के लिए भी कहा गया.
इस चर्चा के दौरान राज्य में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया. जिसमें जिन लोगों को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी हो उसके बलगम की जांच करने को कहा गया.