देवघर: जिले के डिगरिया पहाड़ पर बने बायोडायवर्सिटी पार्क में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें 15 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया. इस रेस को विधायक नारायण दास, उपायुक्त विशाल सागर, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद और डीएफओ राजकुमार साह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस दौरान विधायक नारायण दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से डिगरिया पहाड़ में आयोजित की गई यह दौड़ अच्छी शुरुआत है. उनके द्वारा सकारात्मक पहल के जरिए बायोडायवर्सिटी पार्क में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. ये एक ऐतिहासिक जगह है जिसको बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में बनाया गया है. इस मौके पर उपायुक्त विशाल सागर ने भी कहा कि बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण युवाओं तक खेल के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर किया गया है. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, क्लाइमेट चेंज, दुर्लभ प्रजाति और औषधीय गुण वाले पेड़-पौधे, जंगली पशु-पक्षी के साथ इस पार्क को अवगत कराने के मनसूबे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के इस माहौल में प्राकृतिक संपदा, वनों को सहेजने, पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. इस पार्क में पर्यटकों की रुचि के लिए हर सुविधा को देखते हुए बेहतर कार्य किए जाएंगे.
इस मैराथन के चार किलोमीटर रेस में पुरुष और महिला वर्ग में दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें तीन-तीन विजय प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं 10 प्रतिभागियों को संत्वना पुरस्कार दिया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले को पांच हजार, उपविजेता को तीन हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को दो हजार राशि के साथ स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया. भाग लेने वाले 500 प्रतिभागियों को फलदार वृक्ष प्रदान किया गया. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बायोडायवर्सिटी पार्क बनने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है.