ETV Bharat / state

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: नाम वापसी की तारीख खत्म, 6 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला - BJP candidate Ganga Narayan Singh in Madhupur by-election

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव पर नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद अब 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच ही होगा. 17 अप्रैल को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे और 2 मई को चुनाव का परिणाम आएगा.

madhupur Assembly by-election
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:55 PM IST

देवघर: गहमागहमी के बीच होने वाले आगामी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है. इस सीट पर नाम वापसी के बाद कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि शनिवार तक नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. भाजपा से गंगा नारायण सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा से हफीजुल अंसारी मैदान में हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'मेरी सहेली' के साथ, नन्हें फरिश्तों को भी पहुंचाया जा रहा घर

निर्दलीय प्रत्याशियों को जल्द मिलेगा सिंबल

अशोक कुमार ठाकुर, उत्तम कुमार यादव, किशन कुमार बथवाल और राजेंद्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. हालांकि, अभी निर्दलीय प्रत्याशियों को सिंबल का अलॉटमेंट नहीं किया गया है जो जल्द कर दिया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचें इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव के दौरान भारी संख्या में सीईपीएफ और जिला बल के जवान मौजूद रहेंगे. सभी संवेदनसील और अति संवेदनसील बूथों पर सीईपीएफ की तैनाती की जाएगी तो सामान्य बूथों पर जिला बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव संपन्न हो सके.

17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को रिजल्ट

मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 2 अप्रैल को चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल अंसारी के पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के चलते यह सीट खाली हुई है. हफीजुल अंसारी वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में उन्हें मंत्री पद बचाना है तो चुनाव जीतना ही होगा. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के लिए भी यह चुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं.

देवघर: गहमागहमी के बीच होने वाले आगामी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है. इस सीट पर नाम वापसी के बाद कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि शनिवार तक नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. भाजपा से गंगा नारायण सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा से हफीजुल अंसारी मैदान में हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'मेरी सहेली' के साथ, नन्हें फरिश्तों को भी पहुंचाया जा रहा घर

निर्दलीय प्रत्याशियों को जल्द मिलेगा सिंबल

अशोक कुमार ठाकुर, उत्तम कुमार यादव, किशन कुमार बथवाल और राजेंद्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. हालांकि, अभी निर्दलीय प्रत्याशियों को सिंबल का अलॉटमेंट नहीं किया गया है जो जल्द कर दिया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचें इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव के दौरान भारी संख्या में सीईपीएफ और जिला बल के जवान मौजूद रहेंगे. सभी संवेदनसील और अति संवेदनसील बूथों पर सीईपीएफ की तैनाती की जाएगी तो सामान्य बूथों पर जिला बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव संपन्न हो सके.

17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को रिजल्ट

मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 2 अप्रैल को चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल अंसारी के पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के चलते यह सीट खाली हुई है. हफीजुल अंसारी वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में उन्हें मंत्री पद बचाना है तो चुनाव जीतना ही होगा. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के लिए भी यह चुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.