देवघरः पक्ष विपक्ष के बीच चल रहा जुबानी जंग वैसे तो काफी पहले ही शुरू हो गई है लेकिन चुनाव आयोग की तैयारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट और तेज कर दी है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं से जुड़े सारे काम निपटाने में जुटी है.
जिला निर्वाचन कार्यालय सारे वोटर्स को EPIC नम्बर अलॉट करने के अलावा दोहरी प्रविष्टियों में सुधार के साथ ही फ़ोटो पहचान पत्र, मतदाता पहचान में सुधार, मतदाता सूची में संशोधन जैसे जरूरी कामों के निपटारे में जुटी है. जिले निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अबतक,12 हज़ार 6 सौ 93 नए वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं. जिनमें 4 हज़ार 35 वैसे मतदाता हैं जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें-16 महीने बाद भी डॉ अजय नहीं बना पाए प्रदेश कांग्रेस कमिटी, लोकसभा चुनाव 2019 में हो सकता है नुकसान
वहीं 12 हज़ार प्रविष्टियों का सुधार भी किया गया है. जबकि सभी लोगों को BLO के जरिए नए वोटर कार्ड बांटे जा रहे है. चुनाव आयोग के तरफ से जारी तमाम आदेशों का पालन किया जा रहा है. बता दें कि चुनावी महौल के बीच किसी भी समय मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय भी अपनी तरफ से पुख़्ता तैयारी के लिए मुस्तैद नज़र आ रही है.