ETV Bharat / state

देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन - देवघर में खतियानी जोहार यात्रा

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज देवघर में हैं. मुख्यमंत्री आज जिले में पदाधिकारियों के संग बैठक में योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री देवघर में प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

CM Hemant Soren
CM Hemant Soren
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:58 AM IST

देवघरः सीएम हेमंत सोरेन आज देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल(Khatiani Johar yatra in Deoghar today) होंगे. वहीं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवघर में बने प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहर यात्रा पहुंची गोड्डा, कहा- केंद्र झारखंड के साथ कर रही सौतेला व्यवहार

बता दें कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चना करने के बाद सर्किट हाऊस लौटेंगे. इसके बाद खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. आर मित्रा स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपायूक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हैं.

देवघर में 16 दिसंबर को खतियानी जोहार यात्रा के दौरान देवीपुर स्थित प्लास्टिक पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क में करीब 111 कंपनियां उद्योग लगाने को सहमत हैं. जिसमें करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर तो वहीं एक लाख के करीब लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं 84 एकड़ इलाके में फैले इस प्लास्टिक पार्क के उत्पाद देश के कोने कोने तक पहुंचाए जाएंगे. आपको बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण का कार्य तत्कालीन रघुवर दास की सरकार में शुरू हुआ था और अब जाकर या पूरा हुआ है. जिसमें अभी भी करीब 100 से अधिक प्लॉटों की बिल्डिंग बनना बाकी है. जिसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर ली जाएगी. लेकिन प्लास्टिक पार्क के मुख्य बुक बिल्डिंग सहित अन्य बिल्डिंग बनकर तैयार है.

देवघरः सीएम हेमंत सोरेन आज देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल(Khatiani Johar yatra in Deoghar today) होंगे. वहीं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवघर में बने प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहर यात्रा पहुंची गोड्डा, कहा- केंद्र झारखंड के साथ कर रही सौतेला व्यवहार

बता दें कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चना करने के बाद सर्किट हाऊस लौटेंगे. इसके बाद खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. आर मित्रा स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपायूक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हैं.

देवघर में 16 दिसंबर को खतियानी जोहार यात्रा के दौरान देवीपुर स्थित प्लास्टिक पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क में करीब 111 कंपनियां उद्योग लगाने को सहमत हैं. जिसमें करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर तो वहीं एक लाख के करीब लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं 84 एकड़ इलाके में फैले इस प्लास्टिक पार्क के उत्पाद देश के कोने कोने तक पहुंचाए जाएंगे. आपको बता दें कि इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण का कार्य तत्कालीन रघुवर दास की सरकार में शुरू हुआ था और अब जाकर या पूरा हुआ है. जिसमें अभी भी करीब 100 से अधिक प्लॉटों की बिल्डिंग बनना बाकी है. जिसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर ली जाएगी. लेकिन प्लास्टिक पार्क के मुख्य बुक बिल्डिंग सहित अन्य बिल्डिंग बनकर तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.