देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी में बाबा नगरी बोल बम का नारा गूंजा रहा है. तीन लाख से ज्यादा कांवरियों के जलार्पण करने की संभावना है. विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी को कांवरिया की भीड़ काफी देखी है. इसके अलावा सोमवार होने के साथ साथ सोमवती अमावस्या भी है. इसको लेकर देवघर बाबा धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- सावन का दूसरा सोमवार: बाबा धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लंबी लाइनों में लग श्रद्धालु अपनी बारी का कर रहे इंतजार
सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण अत्यधिक संख्या में कांवरिया बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं. अहले सुबह से ही मंदिर परिसर से लेकर दूर सड़क तक लंबी कतार में कांवरिया नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर के अंदर भक्ता अरघा सिस्टम से बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण कर रहे हैं. पूरा बाबा मंदिर बोल बम के नारों से गूंज रहा है. वहीं मंदिर प्रशासन और पुलिस महकमा की ओर से श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण के लिए कराने में लगे हुए हैं. पूरी मुस्तैदी के साथ सुबह से ही जलार्पण कराया जा रहा है.
19 वर्ष के बाद ऐसा संयोग लगा है कि इस साल सावन 59 दिनों का है. इसलिए देवघर में श्रावणी मेला भी दो महीने तक जारी रहेगा. ज्योतिर्लिंग होने के कारण सावन माह में राज्य ही नहीं देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचते हैं. बाबा मंदिर में कांवरियों की अस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बाबा मंदिर में जलार्पण सुलभ, सुरक्षित और कतारबद्ध तरीके से हो रहा है जलार्पण को लेकर आयुक्त, डीआईजी, डीसी, एसपी सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 3 लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण होने की संभावना है.